Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद में मेरी भूमिका निर्धारित है : सिद्धार्थ कौल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद में मेरी भूमिका निर्धारित है : सिद्धार्थ कौल
, शुक्रवार, 11 मई 2018 (22:45 IST)
मुंबई। सिद्धार्थ कौल को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार राष्ट्रीय टीम में चयन से मिल गया है लेकिन वे अपनी सफलता का श्रेय मौजूदा टी-20 टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दी गई निर्धारित भूमिका को देते हैं। अभी तक कौल ने आईपीएल में 11 मैचों में 7.50 के इकॉनॉमिक रेट से 13 विकेट झटके हैं और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
 
 
27 वर्षीय कौल ने कहा कि मैं भारतीय टीम में अपने चयन से काफी खुश हूं। मेरे अभिभावकों की शुभकामनाओं और पिछले कुछ वर्षों में मेरे कड़े परिश्रम का फल मुझे मिल गया। सनराइजर्स टीम में मेरी भूमिका निर्धारित है जिससे मुझे अच्छा खेलने में मदद मिली। उम्मीद है कि मैं भारतीय टीम में भी अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखूंगा।
 
कौल को पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान भारत की सीनियर टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत के मुरीद हुए दिलीप वेंगसरकर