Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें प्ले ऑफ पर, आरसीबी के सामने कड़ी चुनौती

हमें फॉलो करें सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें प्ले ऑफ पर, आरसीबी के सामने कड़ी चुनौती
हैदराबाद , रविवार, 6 मई 2018 (15:11 IST)
हैदराबाद। जबरस्त फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी जबकि बेंगलुरु का लक्ष्य अपनी उम्मीदें बनाए रखना होगा।
 
आईपीएल-11 इस समय ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां हर टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण हो गया है। हैदराबाद की टीम अब तक 9 मैचों में में 7 मैच जीतकर अपने अंकों की संख्या 14 पहुंचा चुकी है। तालिका में शीर्ष पर मौजूद हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ 1 जीत की जरूरत है और यदि उसने सोमवार को बेंगलुरु को हराया तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। 
 
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम की हालत काफी खराब है और पिछले मैच में तो उसने बल्ले से भयावह प्रदर्शन किया था। बेंगलुरु ने 9 मैचों में  मात्र 3 मैच जीते हैं और वह 6 अंकों के साथ 6ठे स्थान पर है। यदि बेंगलुरु टीम सोमवार का मैच हारती है तो फिर उसे सभी शेष 4 मैच जीतने ही होंगे और दूसरी टीमों के परिणामों का इंतजार करना होगा तभी उसके लिए कुछ उम्मीद बन पाएगी।
 
केन विलियम्सन की हैदराबाद टीम और विराट की बेंगलुरु टीम का मुकाबला ऐसी 2 टीमों का मुकाबला होगा जिसमें एक आत्मविश्वास के चरम पर है, तो दूसरी अपना पूरा मनोबल खो बैठी है।
 
webdunia
बेंगलुरु टीम की पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी काफी खराब रही थी और  किसी को उम्मीद नहीं थी कि स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम ऐसा खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन करेगी। ओपनर पार्थिव पटेल (53) और टिम साउदी (नाबाद 36) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच पाया था।
 
ब्रेंडन मैक्कुलम 5, कप्तान विराट कोहली 8 और एकादश में लौटे एबी डिविलियर्स 1, मनदीप  सिंह 7 और कोलिन डी ग्रैंडहोम 8 रन ही बना पाए। स्टार खिलाड़ियों के ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोई भी टीम जीत की उम्मीद नहीं कर सकती। बेंगलुरु टीम ने 127 रन बनाए और उसके पास हैदराबाद जैसा गेंदबाजी आक्रमण भी नहीं है, जो इसका बचाव कर सके।
 
बेंगलुरु के फील्डरों ने भी कैच टपकाकर अपने कप्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं। विराट ने भी कहा कि आप कैच टपकाकर मैच नहीं जीत सकते। विराट ने कहा कि हमने कुछ ज्यादा ही विकेट गंवा दिए। हम जानते हैं कि हमारा आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है। हमें शेष 5 मैचों में  से कम से कम 4 मैच जीतने ही होंगे।
 
कप्तान ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जब आप ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में फंस जाते हैं तो आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकलकर आता है और मैं शेष मैचों के लिए काफी सकारात्मक महसूस कर रहा हूं। हैदराबाद की टीम इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेल रही है। उसके कप्तान विलियम्सन फॉर्म में हैं, उसके बल्लेबाज फॉर्म में हैं, उसके गेंदबाज फॉर्म में हैं और एक टीम को जीतने के लिए इससे ज्यादा क्या चाहिए?
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अपने मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। दिल्ली ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए जबकि हैदराबाद ने 19.5 ओवरों में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर 9 मैचों में 7वीं जीत हासिल कर ली।
 
हैदराबाद के लिए इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 31 गेंदों पर 44, शिखर धवन ने 30 गेंदों पर 33  और कप्तान विलियम्सन ने 30 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। हैदराबाद के लिए इस सत्र में यूसुफ पठान दिलचस्प फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। पठान ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मात्र 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 27 रन ठोंके और अपनी टीम को 1 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
 
हैदराबाद इस समय जैसा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए बेंगलुरु को जीत हासिल करने और अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपना 200 फीसदी प्रदर्शन करना होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स मैच की खास बातें...