Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनराइजर्स और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

हमें फॉलो करें सनराइजर्स और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
मोहाली , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (14:38 IST)
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शीर्ष पर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के विजयी अभियान पर रोक लगाने की कोशिश करेगी।
 
केन विलियम्सन की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और इस दौरान उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। दूसरी तरफ रविचन्द्रन अश्विन की अगुआई वाली पंजाब की टीम ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों को ध्वस्त किया है।
 
मेजबान टीम ने अब तक 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में मिली करीबी जीत भी शामिल है। भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, साकिब अल हसन और संदीप शर्मा की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है।
 
हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में भी अनुभव की कोई कमी नहीं है। टीम के पास रिद्धिमान साहा, विलियम्सन, शिखर धवन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि साकिब, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान टीम के बल्लेबाजी क्रम को गहराई देते हैं।
 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हालांकि148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जूझना पड़ा था और टीम ने अंतिम गेंद पर 1 विकेट की जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सत्र के अपने पहले मैच में हैदराबाद ने विरोधी टीम को 9 विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स को भी सनराइजर्स के गेंदबाजों ने 8 विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए। इस मैच में भुवनेश्वर ने 3 विकेट चटकाए। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 रन से हराने के बाद पंजाब की टीम भी आत्मविश्वास से भरी है। 
 
चेन्नई के खिलाफ क्रिस गेल ने सत्र का पहला मैच खेलते हुए 33 गेंदों में 63 रन बनाए जिससे टीम ने 197 रन बनाए। गेल ने अच्छी फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन भी जोड़े। मयंक अग्रवाल, करुण नायर और अश्विन ने भी बल्ले से उपयोगी योगदान दिया है। युवराज सिंह हालांकि 3 मैचों में 12, 4 और 20 रन की पारियां ही खेल पाए हैं तो यह टीम के लिए चिंता का सबब है।
 
टीम ने अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आसान जीत के साथ की थी लेकिन दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार गए। पंजाब के 17 साल के स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी गैरपारंपरिक गेंदों से बल्लेबाजों को हैरान कर रहे हैं और उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी मिला है। अश्विन और मुजीब के अलावा टीम के पास मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और एड्रयू टाई जैसे गेंदबाज भी हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित ने खेली मैच विजेता पारी, लुईस को दिया इस बात का श्रेय