प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। ऐसे में चेन्नई के एक खिलाड़ी पर खास निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि वह प्लेऑफ मैचों का बादशाह माना जाता है। वे हैं भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना। रैना के नाम पर आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वे आईपीएल के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सभी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल के हर सीजन में ही रैना का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने हर सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सुरेश रैना के लिए आईपीएल 2013 सबसे सफल रहा था। उन्होंने 18 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए थे, साथ ही उन्होंने आईपीएल का पहला शतक भी इसी सीजन में लगाया था। सुरेश रैना आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं। रैना अब तक 174 मैचों में 34.48 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 4931 रन बना चुके हैं। उनके खाते में अब तक 1 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रैना दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर कोहली है, पर वे उनसे महज 17 रन आगे हैं, ऐसे में अपने बचे हुए मैचों में रैना कभी भी विराट का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सुरेश रैना प्लेऑफ मैचों के बादशाह भी हैं। रैना ने चेन्नई के लिए अब तक 13 प्लेऑफ के मैचों में 427 रन बनाए हैं और 5 अर्द्धशतक लगाए हैं। 2008 के सीजन में रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे ही कारनामे उन्होंने 2011, 2013 और 2014 में भी दिखाए थे।
आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में रैना का रिकॉर्ड :
* आईपीएल 2008 - किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 34 गेंदों पर नाबाद 55 रन।
* आईपीएल 2011 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में 50 गेंदों पर नाबाद 73 रन।
* आईपीएल 2013 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में 42 गेंदों पर नाबाद 82 रन।
* आईपीएल 2014 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर में 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन।
* आईपीएल 2014 - किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में 25 गेंदों पर 87 रन।