Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई और रॉयल्स की वापसी, कोहली की नजरें आईपीएल खिताब पर

हमें फॉलो करें चेन्नई और रॉयल्स की वापसी, कोहली की नजरें आईपीएल खिताब पर
नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (15:03 IST)
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स और शेन वार्न की कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स की वापसी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र को दिलचस्प बना दिया है और दुनिया की सबसे लोकप्रिय इस टी-20 क्रिकेट लीग का आगाज गुरुवार को होगा।
 
चेन्नई और रॉयल्स स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करेंगे लेकिन उनके समर्थकों का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने धोनी को पीली जर्सी में देखने के लिए इंतजार किया और इसकी बानगी चेपाक पर अभ्यास मैच के दौरान देखने को मिली, जब बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। उन्हें चेन्नई टीम से तीसरी ट्रॉफी का इंतजार होगा जबकि रॉयल्स के प्रशंसक चाहेंगे कि वार्न का जादू फिर चले और 10 साल बाद ट्रॉफी उनके नाम हो।
 
दूसरी ओर 1 दशक से आईपीएल खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें पहले खिताब पर रहेंगी। उन्होंने इस सप्ताह कहा कि प्रशंसकों से ज्यादा मैं खुद यह खिताब जीतने को बेकरार हूं। कोहली और एबी डिविलियर्स की मौजूदगी में बल्लेबाजी कभी भी  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चिंता का सबब नहीं थी लेकिन इस बार उसकी गेंदबाजी भी मजबूत लग रही है।
 
युजवेंद्र चहल की अगुवाई वाला स्पिन आक्रमण वॉशिंगटन सुंदर के आने से मजबूत हुआ है। बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी को टीम ने राइट टू मैच कार्ड से बरकरार रखा है। उनके पास उमेश यादव के रूप में शानदार तेज गेंदबाज है जिसका साथ देने के लिए नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज होंगे। इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स से भी उम्मीदें रहेंगी। 
 
इस लुभावनी लीग में सितारा खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद और चोटों के कारण 4 बेहतरीन खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। मिशेल स्टार्क और कागिसो रबाडा चोट के कारण बाहर हैं जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़खानी प्रकरण में 1 साल का प्रतिबंध झेलने के कारण नहीं खेल सकेंगे। स्मिथ रॉयल्स और वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे जिनकी जगह अब अजिंक्य रहाणे और केन विलियम्सन कमान संभालेंगे।
 
रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ और जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा ससेक्स के हरफनमौला जोफ्रा आर्चर को 7.2 करोड़ और कर्नाटक के के गौतम को 6.2 करोड़ रुपए में खरीदकर सभी को चौंका दिया।
 
हैदराबाद को वॉर्नर की कमी खलेगी लेकिन एलेक्स हेल्स शीर्ष क्रम में शिखर धवन का साथ निभाएंगे। हैदराबाद के पास मध्यक्रम में मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे जबकि स्पिन का मोर्चा अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के पास होगा। 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स और कप्तान धोनी पर अपेक्षाओं का भारी दबाव होगा। पिछले कुछ अर्से में वे सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं और यहां से उनके पास उस मिडास टच को फिर हासिल  करने का मौका होगा। सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो भी चेन्नई के प्रमुख  खिलाड़ी होंगे।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स के पास गौतम गंभीर की जगह दिनेश कार्तिक के रूप में नया कप्तान है। टीम में अंडर-19 सितारे कमलेश नागरकोटी, शुभमान गिल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी हैं।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स के पास नए कप्तान गंभीर और करिश्माई कोच रिकी पोंटिंग हैं जबकि अभिषेक शर्मा, मनजोत कालरा और पृथ्वी शॉ जैसे अंडर-19 खिलाड़ी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे सितारे हैं, जो बेसप्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदे गए। आर. अश्विन टीम के कप्तान हैं। मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, पांड्या बंधु, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह पर होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित और धोनी में होगा महामुकाबला