Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोटिल एडम मिलने की जगह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें alzarri joseph
मुंबई , गुरुवार, 28 मार्च 2019 (14:33 IST)
मुंबई। आईपीएल के खिताब को तीन बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ी एडम मिल्ने की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ से करार किया है। छब्बीस साल के मिल्ने को एड़ी की चोट के कारण आईपीएल मैच खेले बिना ही टीम से हटना पड़ा।
 
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के लिए चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है।'
 
उन्होंने बताया, 'जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए नौ टेस्ट और 16 एक दिवसीय मैच खेले है। दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 25 और एकदिवसीय में 24 विकेट झटके है।' 
 
श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी के बाद टीम में जोसेफ के जुड़ने से मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी। मुंबई की टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना शुरुआती मैच गंवा दिया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभय प्रशाल में पैरा राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा प्रारंभ