Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुभमन गिल का नाबाद अर्द्धशतक, कोलकाता ने IPL में प्लेऑफ की संभावनाओं को जिंदा रखा

हमें फॉलो करें शुभमन गिल का नाबाद अर्द्धशतक, कोलकाता ने IPL में प्लेऑफ की संभावनाओं को जिंदा रखा
, शनिवार, 4 मई 2019 (00:14 IST)
मोहाली। फिरोजपुर के 19 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 65 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसी के मैदान में शुक्रवार को 7 विकेट से हराकर आईपीए-12 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा जबकि इस हार के साथ पंजाब की टीम लगभग बाहर हो गई।
 
पंजाब ने इंग्लैंड के सैम करेन के आखिरी ओवर में ठोंके गए 22 रनों सहित नाबाद 55 रनों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया।

गिल अपनी मैच विजयी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' बने जो उनका पहला 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार था। चूंकि गिल का ताल्लुक फिरोजपुर से है लिहाजा उनके माता‍ पिता भी इस मैच को देखने के लिए मोहाली में मौजूद थे। मैच के बाद उन्होंने बेटे को बधाई दी।
 
कोलकाता की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की 13 मैचों में यह आठवीं हार है और उसके 10 अंक हैं। कोलकाता को प्लेऑफ के लिए अपना आखिरी मैच जीतना है और दूसरी टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी है। हैदराबाद के 13 मैचों से 12 अंक, राजस्थान के 13 मैचों से 11 अंक और पंजाब के 13 मैचों से 10 अंक हैं। 
 
पंजाब को अपना आखिरी मैच रविवार को चेन्नई से खेलना है जबकि कोलकाता को इसी दिन मुंबई से भिड़ना है। पंजाब यदि अपना आखिरी मैच जीते और प्लेऑफ की चौथी टीम की होड़ के लिए बाकी टीमें अपने मैच हार जाएं तो पंजाब के लिए कुछ उम्मीदें बन सकती हैं। कोलकाता इस जीत से तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
webdunia
पंजाब की पारी में करेन ने आखिरी ओवर में हैरी गुर्नी की गेंदों पर 2,2,4,6,4,4 उड़ाते हुए 22 रन ठोंके और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 24 गेंदों पर नाबाद 55 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। करेन के जोरदार प्रहारों ने ही पंजाब को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
 
निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 48 रन में तीन चौके और 4 छक्के लगाए जबकि मयंक अग्रवाल ने 26 गेंदों पर 36 रन में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। मनदीप सिंह ने 17 गेंदों पर 25 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। ओपनर क्रिस गेल ने 14 गेंदों पर 14 रन में दो चौके लगाए। लोकेश राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन का खाता भी नहीं खुला।
 
पंजाब का छठा विकेट 19वें ओवर की पहली गेंद पर 151 के स्कोर पर गिरा था लेकिन उसके बाद अगली 11 गेंदों पर करेन ने 32 रन ठोंक दिए। कोलकाता की तरफ से संदीप वारियर ने 31 रन पर 2 विकेट लिए जबकि गुर्नी, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा को 1-1 विकेट मिले।
webdunia
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को शुभमन गिल और क्रिस लिन ने 6 ओवर में 62 रन की तूफानी शुरुआत दी। लिन ने एंड्रयू टाई को उनकी गेंद पर वापस कैच थमाने से पहले 22 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। गिल ने फिर रोबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। उथप्पा ने 14 गेंदों पर 22 रन में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उथप्पा का विकेट 11वें ओवर में 100 के स्कोर पर गिरा।
 
गिल ने पंजाब के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पारी के 13वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौका उड़ाते हुए इस आईपीएल का अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया।

आंद्रे रसेल ने 14वें ओवर में एंड्र्यू टाई पर दो छक्के मारे। लेकिन अगले ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर रसेल ने टाई को कैच थमा दिया। रसेल ने 14 गेंदों पर 24 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। गिल और रसेल ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।
 
युवा बल्लेबाज गिल कोलकाता की उम्मीदों को बनाए हुए थे। कोलकाता को आखिरी 4 ओवर में 27 रन की जरूरत थी। गिल का साथ देने मैदान में उतरे थे कप्तान दिनेश कार्तिक।

दोनों ने 18 ओवर में टीम को जीत दिला दी। गिल ने 49 गेंदों पर नाबाद 65 रन में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि कार्तिक ने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवराज सिंह की भविष्यवाणी, world Cup में भारत और इंग्लैंड दावेदार