Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

IPL 2019 : धोनी का बल्लेबाजी क्रम नहीं बदलेगा, चौथे नंबर पर ही मैदान संभालेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2019 IPL12 Live match IPL secore
, बुधवार, 20 मार्च 2019 (18:31 IST)
चेन्नई। भारतीय टीम प्रबंधन का इरादा विश्व कप के लिए भले ही महेंद्र सिंह धोनी को संभावित पांचवें नंबर पर उतारने का हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वह आईपीएल में चौथे क्रम पर उतरेंगे। धोनी दसवें साल चेन्नई की अगुवाई कर रहे हैं जो पिछले साल चैम्पियन भी रही थी। 
 
फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, धोनी ने पिछले साल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन हम लचीलापन रखेंगे। उन्होंने कहा कि धोनी पिछले दस महीने से बेहतरीन फार्म में है। हमारे पास केदार जाधव के रूप में भी उम्दा बल्लेबाज है। हम अपने बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं।
 
केदार ने पिछले सत्र का पहला मैच खींचा लेकिन फिर मांसपेशी की चोट के कारण छह महीने नहीं खेल सके थे। चेन्नई टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की उम्र 30 वर्ष से अधिक है लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि मानसिकता से सारा फर्क पैदा होता है। उन्होंने पिछले साल वापसी के साथ खिताबी जीत का श्रेय मानसिकता, टीम के माहौल और टीम संतुलन को दिया। 
 
उन्होंने कहा, अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो आप अपने अच्छे और बुरे पहलू का आकलन कर पाते हैं। हर टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं, लिहाजा फर्क मानसिकता, टीम के माहौल और बड़े पलों में मैच जीतने का ही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली को घेरा, गंभीर के बाद अब कुंबले ने भी फेंकी गुगली