जयपुर। राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने यहां मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया। बटलर उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकेडिंग से आउट किया।
खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई। बटलर ऐसे वक्त आउट हुए, जब वे टीम को जीत के दरवाजे तक ले जा रहे थे। अश्विन की इस तरह आउट करने से बटलर इतने बौखला गए कि ड्रेसिंग रुम आते आते भी झल्लाते रहे, अपशब्द बोलते रहे।
क्रिकेट कमेंटरी बॉक्स में बैठे आशीष नेहरा, इरफान पठान की भी यही दलील थी कि अश्विन ने मैदान पर जो भी कुछ किया, वह क्रिकेट की भाषा में खेल भावना के विपरीत था। कम से कम उन्हें बटलर को एक चेतावनी तो देनी थी, उसके बाद वे उन्हें ‘मांकड़िग’ का शिकार बनाते तो कोई विवाद ही नहीं होता। अश्विन ने बिना चेतावनी दिए उन्हें रन आउट कर दिया।
भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की श्रृंखला के दौरान मांकड़िंग से आउट किया था। वहीं घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था।
मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को मांकड़िग कहते हैं।