Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में 'ऑरेंज' कैप इस खिलाड़ी के लिए बुक, 'पर्पल' के लिए अभी जंग जारी

हमें फॉलो करें आईपीएल में 'ऑरेंज' कैप इस खिलाड़ी के लिए बुक, 'पर्पल' के लिए अभी जंग जारी
, गुरुवार, 9 मई 2019 (18:56 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें संस्करण में अब सिर्फ दूसरा क्वालिफायर और फाइनल बच गए हैं। ऐसे में सर्वाधिक रनों के लिए औरेंज कैप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को मिलना लगभग तय हो चुका है जबकि सर्वाधिक विकेटों के लिए 'पर्पल' कैप' दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा को चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर से कड़ी चुनौती मिल रही है। 
 
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को शुक्रवार को विशाखापत्तनम में दूसरा क्वालिफायर खेलना है और इस मुकाबले की विजेता टीम रविवार को फाइनल में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने कल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक संघर्ष में दो विकेट से हराया था। 
 
वॉर्नर विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं जबकि रबाडा को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ गया। वॉर्नर ने आईपीएल-12 में 12 मैच खेले और 69.20 के औसत से 692 रन बनाए जिनमें 1 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल है। रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं जबकि ताहिर 15 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। 
 
वॉर्नर को नजदीकी चुनौती देने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ने 14 मैचों में 593 रन बनाए लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। कोलकाता नाइटराइडर्स के आंद्रे रसेल ने 510 रन बनाए लेकिन उनकी टीम भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। 
 
दिल्ली के शिखर धवन ने कल हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 500 रन पूरे कर लिए। शिखर के 15 मैचों में 503 रन हैं लेकिन उनके लिए वॉर्नर तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। फाइनल में पहुंच चुकी मुंबई इंडियन्स के क्विंटन डिकॉक के 15 मैचों में 500 रन हैं लेकिन उनके लिए भी वॉर्नर से पार पाना बहुत मुश्किल है। 
webdunia
दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ शानदार 49 रन बनाकर जीत दिलाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस सत्र में 15 मैचों में 450 रन पूरे कर लिए हैं जबकि दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 450 रन पूरे कर लिए हैं। अय्यर और पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: आठवें और नौवें नंबर पर हैं। 
 
सर्वाधिक विकेटों के लिए मिलने वाली 'पर्पल' कैप पर रबाडा का दावा मजबूत है लेकिन उनके और ताहिर के बीच सिर्फ दो विकेटों का फासला है। ताहिर ने 15 मैचों में 23 विकेट लिए हैं जबकि रबाडा के 12 मैचों में 25 विकेट हैं। ताहिर के पास दूसरे क्वालिफायर में रबाडा से आगे निकलने का मौका रहेगा।
webdunia


इस क्रम में तीसरे नंबर पर राजस्थान के श्रेयस गोपाल हैं जिनके 20 विकेट हैं। हैदराबाद के खलील अहमद और पंजाब के मोहम्मद शमी के 19-19 विकेट हैं। 

विकेटकीपिंग में पंत के सामने कोई चुनौती नहीं है। पंत ने अब तक विकेट के पीछे 15 मैचों में 24 शिकार किए हैं जबकि मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने 16 शिकार और धोनी ने 13 मैचों में 13 शिकार किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई को हराकर पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स