Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्लेऑफ में पहुंच चुकी दिल्ली को लगा गहरा झटका, यह खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

हमें फॉलो करें प्लेऑफ में पहुंच चुकी दिल्ली को लगा गहरा झटका, यह खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
, शुक्रवार, 3 मई 2019 (17:23 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को उस समय गहरा झटका लग गया, जब उसके तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा पीठ की परेशानी के कारण टूर्नामेंट के शेष सत्र से बाहर हो गए।
 
रबाडा इसी परेशानी के कारण दिल्ली के पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें दिल्ली की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में खेलना है और शीर्ष 2 स्थानों में जगह बनाने के लिए दिल्ली को रबाडा की सख्त जरूरत थी।
 
टूर्नामेंट में अब तक 12 मैचों में 25 विकेट ले चुके 23 वर्षीय रबाडा सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैपधारी बने हुए हैं लेकिन पीठ की परेशानी के कारण अब उन्हें स्वदेश लौटना पड़ेगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने रबाडा को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर तुरंत स्वदेश लौटने की सलाह दी है।
 
चोट के कारण टूर्नामेंट से हटाने से निराश रबाडा ने स्वदेश वापसी से पहले कहा कि टूर्नामेंट में इस मौके पर दिल्ली का साथ छोड़ना काफी मुश्किल है लेकिन विश्व कप में 1 महीने का समय शेष रहते यह फैसला किया गया है कि मैं स्वदेश वापस लौटूं। मेरे लिए दिल्ली टीम के साथ यह सत्र शानदार रहा, चाहे वह मैदान से बाहर हो या फिर मैदान के अंदर। मैं अब इस सत्र में दिल्ली के लिए नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि दिल्ली की टीम खिताब जीतेगी।
 
दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टूर्नामेंट के इस महत्वपूर्ण चरण में रबाडा को हमारा साथ छोड़ना पड़ रहा है लेकिन मुझे अपनी टीम में पूरा विश्वास है। हमारे खिलाड़ी ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंधे में चोट के कारण शारापोवा इटालियन ओपन से हटीं