Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी ने भज्जी का लोहा माना, बेहतरीन गेंदबाजी से मिली मदद

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी ने भज्जी का लोहा माना, बेहतरीन गेंदबाजी से मिली मदद
, रविवार, 7 अप्रैल 2019 (20:53 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को मिली 22 रन की जीत के बाद भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजनसिंह की जमकर तारीफ की।
 
कप्तान धोनी ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, भज्जी ने विकेट चटकाए जिससे हमें मैच में वापसी का मौका मिला नहीं तो 160 रन का स्कोर काफी नहीं था। सभी स्पिन गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। यह कुछ खास विकेट नहीं था लेकिन दूसरे हाफ में विकेट काफी अच्छा हो गया।
 
उन्होंने कहा कि भज्जी का मैच में रहना काफी जरूरी था। कई वर्षों से सिर्फ ऑफ स्पिनरों ने ही क्रिस गेल को परेशान किया है। अंत के ओवरों में स्कॉट ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। यह महत्वपूर्ण है कि वे अच्छी शुरुआत करें क्योंकि उन्हें पावरप्ले में गेंदबाजी करनी होती है।
 
गेल के जल्दी आउट होने पर धोनी ने कहा कि हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को जल्दी ही आउट कर दिया। अगर वे बल्लेबाजी कर रहे होते तो 200 रन का स्कोर भी कम पड़ जाता।
webdunia
चेन्नई के दर्शकों के लिए कप्तान ने कहा कि दर्शक हमें 100 फीसदी समर्थन करते हैं, जब भी हम मैच में पिछड़ते हैं तो दर्शक हमारा मनोबल बढ़ाते हैं। दर्शकों के लगातार समर्थन करने से वाकई बहुत मदद मिलती है। उनके द्वारा दिया प्यार और स्नेह वाकई अद्भुत है। वो सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि अभ्यास सत्र में भी आते हैं और हमारा मनोबल बढ़ाते है।
 
धोनी ने कहा कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने से अच्छा लगता है लेकिन यह निरंतर प्रक्रिया है। सिर्फ 5 या 6 मैच खेलने से हमारे खेल के सभी विभागों में सुधार आ जाएगा। गत विजेता चेन्नई 5 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर कायम हो गई है। चेन्नई का अगला मुकाबला मंगलवार को चेन्नई में कोलकाता से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live scores RR vs KKR : राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइटराइर्ड मैच का ताजा हाल