Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स
, रविवार, 21 अप्रैल 2019 (23:05 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर आईपीएल-12 में तीसरी जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। चेन्नई को बेंगलोर ने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था। आखिरी ओवर में मैच रोमांचक स्थिति में था। चेन्नई के कप्तान धोनी 84 रनों पर नाबाद रहे। 

आरसीबी ने रोमांचक मैच में चेन्नई को 1 रन से हराया
धोनी 84 रन बनाकर नाबाद रहे
धोनी धुआंधार पारी भी नहीं दिला सकी चेन्नई को जीत
 
चेन्नई को जीत के लिए 4 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत
धोनी 60 रन बनाकर क्रीज पर 
ड्वेन ब्रावो 5 रन बनाकर आउट
चेन्नई का सातवां विकेट गिरा 
 
चेन्नई को 8 गेंदों पर 27 रन की जरूरत
चेन्नई को 9 गेंदों पर 27 रन की जरूरत 
चेन्नई को 12 गेंदों पर 36 रन की जरूरत
 
चेन्नई सुपरकिंग्स का छठा विकेट गिरा
जडेजा रन 11 रन बनाकर रनआउट
चेन्नई का स्कोर 16.4 ओवर के बाद 108/6
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा, रायडू आउट
चहल ने अपनी स्पिन में रायडू को उलझाया
चहल की गेंद रायडू के ऑफ स्टंप में जा घुसी
13.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 83/5 
चेन्नई को जीत के लिए 41 गेंदों में 79 रनों की जरूरत
 
9 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 53/4
महेंद्र सिंह धोनी 13 और रायडू 12 रन पर नाबाद 
चेन्नई को जीत के लिए 66 गेंदों में 109 रन की जरूरत
 
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट आउट
केदार जाधव केवल 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
केदार को उमेश यादव ने डिविलिर्स के हाथों कैच करवाया
5.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 28/4 
चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवाया
उमेश यादव ने फाफ डू प्लेसिस (5) को पैवेलियन भेजा
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 17/3 
 
पहले ही ओवर में चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा
सुरेश रैना को स्टेन ने बोल्ड किया
1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 6/2 
 
चेन्नई को पहला झटका, वॉटसन आउट
डेल स्टेन ने वॉटसन (5) को स्टोइनिस के हाथों झिलवाया
0.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 6/1 
webdunia

चेन्नई ने बेंगलोर को 161 रन पर रोका
सलामी बल्लेबाज पार्थिव ने 16वें ओवर में आउट होने से पहले 37 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एबी डिविलियर्स (19 गेंदों पर 25) के साथ 47 और अक्षदीप नाथ (20 गेंदों पर 24) के साथ 41 रन की साझेदारियां की। पिछले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद छठे नंबर पर उतारे गए मोईन अली ने 16 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया।
 
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए। विराट कोहली के लिए कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। पहले वह टॉस गंवा बैठे और बाद में केवल 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दीपक चाहर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच लिया। डिविलियर्स और पार्थिव ने हालांकि जिस तरह से लंबे शॉट खेले, उससे दर्शक आहलादित थे।
 
लेकिन आखिर में डिविलियर्स को इसी तरह का शॉट खेलना महंगा पड़ा। जडेजा की गेंद अधिक स्पिन लेकर उनके बल्ले के किनारे पर आई और सीमा रेखा पर फाफ डु प्लेसिस ने उसे कैच कर दिया। अक्षदीप भी लगभग इसी तरह से पवेलियन लौटे। इस बार भी गेंदबाज जडेजा और क्षेत्ररक्षक डुप्लेसिस थे।
 
कोहली का पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक जमाने वाले मोईन को ऊपरी क्रम में नहीं भेजने का फैसला अजीबोगरीब रहा। पार्थिव अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद जब ब्रावो के शिकार बने, तब मोईन ने क्रीज पर कदम रखा। उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले अपनी पारी में पांच चौके लगाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली-धोनी ने मालदीव के प्रधानमंत्री को आईपीएल मैच से पहले दिया स्पेशल गिफ्ट