Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माही की सादगी देखो, जमीन पर रात गुजारी फिर ली खुद पर चुटकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें माही की सादगी देखो, जमीन पर रात गुजारी फिर ली खुद पर चुटकी
, बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (17:51 IST)
अगर किसी व्यक्ति की सुबह सवेरे फ्लाइट हो तो वह एयरपोर्ट पर रात गुजारना पसंद करता है। लेकिन क्या यह काम बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स करते हैं। बाकी का तो पता नहीं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को यह करने में कोई संकोच नहीं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
 
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में IPL के बारहवें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता नाइट राईडर्स से मैच जीतने के बाद माही ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई।
माही ने इस तस्वीर पर यह कैप्शन दिया, 'आईपीएल के समय के आदी होने के बाद जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है तो ये होता है .' एक तो इस फोटो ने यह बता दिया कि धोनी जमीन से कितने जुड़े है। उन्हें आम यात्रियों की तरह ऐसे जमीन पर लेटने में बिल्कुल हिचक नहीं, वह भी अपनी पत्नी के साथ। ऊपर से अपनी ही चुटकी लेकर उन्होंने अपने फैंस का भी दिल जीत लिया।  
 
गौरतलब है कि बुधवार को चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया और वह अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश के लिए दोहरी खुशी, कोहली और मंधाना 'विसडन' के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित