Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2019 : गलत अंपायरिंग के बाद भी रवि, नंदन के खिलाफ प्रतिबंध की संभावना कम

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2019 : गलत अंपायरिंग के बाद भी रवि, नंदन के खिलाफ प्रतिबंध की संभावना कम
, शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (19:00 IST)
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गलत अंपायरिंग के बाद भी इस बात की संभावना कम है कि सुंदरम रवि पर कोई प्रतिबंध लगे, क्योंकि टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले अंपायरों की संख्या काफी कम है।
 
इस मैच की आखिरी गेंद को नोबॉल नहीं दिए जाने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गुस्से का इजहार किया। आईपीएल के 56 मैचों के लिए मैदान और टेलीविजन के लिए केवल 11 भारतीय अंपायर हैं जिसका मतलब यह हुआ कि रवि को मैच रैफरी से नकारात्मक अंक मिलने के बाद भी बीसीसीआई शायद ही कोई सुधारात्मक उपाय कर सके।
 
अंपायरों के काम आवंटन से जुड़े एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि फिलहाल हमारे पास केवल 17 अंपायर हैं जिन्हें मैदान और तीसरे अंपायरों का काम सौपा गया है। उनमें से 11 भारतीय और एलीट पैनल के 6 विदेशी अंपायर हैं। उनके अलावा चौथे अंपायर के रूप में हमारे पास 6 और भारतीय अंपायर हैं।
 
रवि आईसीसी के एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर हैं लेकिन मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की बड़ी नोबॉल को नहीं देख सके और विवादास्पद परिस्थितियों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 6 रन से मैच हार गई।
 
कोहली ने मैच के बाद आईपीएल के अंपायरों को 'आंखें खुली' रखने की सलाह दी। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के दूसरे अंपायर सी. नंदन की आलोचना की। खास बात यह है कि नंदन को 2 साल पहले बीसीसीआई पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंपायर चुना गया था।
 
बीसीसीआई में अटकलें लगाई जा रही हैं कि रवि और नंदन का आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, क्योंकि मॉरियस इरास्मस और क्रिस गाफ्नेय जैसे अंतरराष्ट्रीय अंपायर मौजूद हैं।

प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी लंबे समय से भारतीय अंपायरों के घटते स्तर को लेकर चिंतित हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास जो 11 अंपायर हैं, उसमें से केवल 5 ऐसे हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। रवि के अलावा नंदन, शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और नितिन मेनन आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में हैं। अन्य 6 अंपायर फिलहाल घरेलू मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैच रैफरी मनु नायर के पास अपनी रिपोर्ट में रवि और नंदन की गलतियों का उल्लेख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस बात को मानना होगा कि उनकी जगह दूसरों को लेने से स्थिति और खराब होगी इसलिए उन्हें सजा देने का सवाल ही नहीं उठता। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुल्तान अजलान शाह कप में भारत ने पोलैंड को 10-0 से मात दी