Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉनी बैरेस्टो के इंग्लैंड लौटने ने बाद यह खिलाड़ी टीम में ले सकता है उनकी जगह

हमें फॉलो करें जॉनी बैरेस्टो के इंग्लैंड लौटने ने बाद यह खिलाड़ी टीम में ले सकता है उनकी जगह
, मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (13:01 IST)
आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन इसके बाद प्रदर्शन दुरुस्त नहीं रहा। सिर्फ दो बल्लेबाजों के बूते सनराइजर्स अब तक प्लेऑफ की आशा में है। वह है डेविड वॉर्नर और जॉनी बैरेस्टो, इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से काफी रन आए हैं। 
 
जॉनी बैरेस्टो ने आईपीएल में अभी तक खेले 8 मैचों में 365 रन बनाये हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ  अंत तक डट कर कर उन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया था।
 
गौरतलब है कि विश्वकप की तैयारियों के कारण जॉनी बेयरस्टो को मई के पहले हफ्ते में ही इंग्लैंड रवाना होना है। जॉनी बैरेस्टो के इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण सनराईजर्स हैदराबाद के लिए विकल्प का पेंच बड़ा है। किसको प्राथमिकता दें, एक विकेटकीपर को, विदेशी खिलाड़ी को या फिर एक बढ़िया  सलामी बल्लेबाज को। 
 
मार्टिन गुप्टिल का विकल्प मौजूद है वह  सलामी बल्लेबाजी कर लेते हैं, लेकिन फिर कीपिंग कौन करेगा। विदेशी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के बारे में भी सोचा जा सकता है पर वह कीपिंग नहीं कर सकते। अगर रिद्धिमान साहा को टीम में खेलने का मौका दिया जाता है तो वह निचले क्रम में उतरेंगे। मतलब कीपिंग की समस्या तो सुलझ जाएगी पर बल्लेबाजी की नहीं। 
 
उनकी जगह टीम के पास रिद्धिमान साहा का विकल्प मौजूद है। साहा को इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हालाँकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाया था।
 
इस दौड़ में फिलहाल रिद्धिमान साहा ही आगे चल रहे हैं। हालांकि टीम की समस्याएं तब और बढ़ जाएगीं जब पूर्व कप्तान केन विलियम्सन फिट हो जाएंगे। तब हैदराबाद टीम किसको बिठाती है यह देखने वाली बात होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत के लिए बेहद खास था यह पल, छक्का लगाकर दिलाई जीत, खुशी से झूम उठे गांगुली