Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल को छोड़ेंगे स्मिथ और वॉर्नर

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup 2019
, सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (14:48 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम में चुने गए बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस महीने के आखिर में अपनी आईपीएल टीमों को छोड़कर 2 मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे।
 
स्मिथ और वॉर्नर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल रहे हैं। दोनों ने गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी की है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि आईसीसी विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम दो मई से ब्रिसबेन में राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर पर अभ्यास करेगी। वॉर्नर आईपीएल में 400 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर चुके हैं जबकि स्मिथ ने 7 मैचों में 186 रन बनाए हैं।
 
राजस्थान को 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से और 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है, वहीं सनराइजर्स का सामना 2 मई को मुंबई और 4 मई को आरसीबी से होगा।
 
तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को भी विश्व कप टीम में चुना गया है, जो इस महीने के आखिर में मुंबई इंडियंस और आरसीबी को छोड़ देंगे। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में पहला मैच 1 जून को अफगानिस्तान से खेलना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर वुड्स ने 11 वर्ष बाद जीता मास्टर्स खिताब