नई दिल्ली। BCCI ने Corona Virus के बढ़ते असर को देखते हुए IPL 2020 का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट अब 15 अप्रैल से खेला जाएगा।
कोरोना वायरस की वजह से IPL 2020 को 2 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। IPL को स्थगित करने का फैसला शेयरधारकों और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंताओं और संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार IPL का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 15 अप्रैल से होगा।
BCCI ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर IPL 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है।
BCCI ने फैसला किया है कि वह इस संबंध में भारत सरकार के साथ-साथ खेल मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और अन्य सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेगा।