नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिए स्पोर्टराडार की सेवाएं ली हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल भारत से बाहर हो रहा है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार अनुबंध के तहत आईपीएसल 2020 के सारे मैचों पर स्पोर्टराडार की इंडीग्रिटी सेवाओं की नजर रहेगी ताकि सट्टेबाजी का पता लगाया जा सके।
इसमें कहा गया कि स्पोर्टराडार बीसीसीआई को जोखिम आकलन भी देगा और इसकी खुफिया तथा जांच सेवाओं का भी जरूरत पड़ने पर बोर्ड इस्तेमाल कर सकेगा। (भाषा)