Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : एक परफेक्ट पैकेज हैं रुतुराज गायकवाड़

हमें फॉलो करें IPL 2020 : एक परफेक्ट पैकेज हैं रुतुराज गायकवाड़
webdunia

नरेन्द्र भाले

dream11 आईपीएल में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभियान का समापन जीत से करते हुए खुद के साथ-साथ किंग्स इलेवन पंजाब को भी विदाई दे दी। केएल राहुल (29), मयंक अग्रवाल (26) के बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 41 वर्षीय डोकरों की जंग में इमरान ताहिर ने क्रिस गेल को पगबाधा कर दिया। निकोलस पूरन भी चलते बने। चला चली की इस बेला में दीपक हुड्‍डा 30 गेंदों में नाबाद 60 रनों का एक छोर पर लंगर डालकर बैठ गए लेकिन दुर्भाग्य से दूसरा छोर चलायमान हीं रहा। छह विकेट पर 153 का स्कोर आसान नहीं तो मुश्किल भी नहीं था। 
 
लेकिन चेन्नई के मंसूबे कुछ अलग ही थे। वह हर हाल में जीत के साथ समापन करना चाहते थे। फाफ डू प्लेसिस 48 (34) तथा रुतुराज गायकवाड़ नाबाद 62 (49) ने पहले विकेट की साझेदारी में शानदार 84 रन जोड़कर गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया। इसे कहते हैं निरंतरता। गायकवाड़ ने न केवल लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा, बल्कि तीनों बार वे 'मैन ऑफ द मैच' भी बने।
 
रहाणे के अंदाज में बगैर जोखिम उठाए तकनीकी अंदाज में रन बनाना कोई उनसे सीखे। युवा बल्लेबाजों के लिए रोल मॉडल हैं गायकवाड़। 9 विकेट की एकतरफा विजय चेन्नई के सशक्त इतिहास को दर्शाने के लिए पर्याप्त है। दूसरी तरफ राजस्थान के लिए भी अस्तित्व का ही संघर्ष था। 
 
नीतीश राणा को आर्चर ने खाता भी खोलने नहीं दिया। राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने अच्छी साझेदारी की। इस अच्छी स्थिति को तेवतिया ने सुनील नारायण (0) और दिनेश कार्तिक (0) के रूप में डबल चश्मा पहनाकर गड़बड़ कर दी। एक छोर पर कप्तान मोर्गन नाबाद 68 (35 गेंद) ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के और रसैल (25) ने 3 छक्के उड़ाते हुए न केवल गेंदबाजों को आसमान दिखाया बल्कि स्कोरबोर्ड को 191/7 का मजबूत चेहरा प्रदान कर दिया। 
 
इतने दबाव में जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ। बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, कप्तान स्मिथ, रियान पराग कसी गेंदबाजी का विरोध भी नहीं कर पाए और राजस्थान अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गया। केवल जोस बटलर (35) और तेवतिया ने गेंदबाजी (3 विकेट) के बाद बल्लेबाजी में भी (31) रनों की नाकाम पारी खेली। 
 
राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती समाप्त हो गई लेकिन प्लेऑफ का रोचक गड़बड़झाला जारी है। आज रात दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला है और एक तरह से क्वार्टर फाइनल भी। जो जीत गया वह तो प्लेऑफ में होगा लेकिन हारने वाला दूसरी टीमों के लिए सिरदर्द साबित होगा। रात को देखते हैं हम लोग।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : KKR के पास आक्रामक खेल दिखाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था : मोर्गन