Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL-13 : CSK और IPL दोनों को सुरेश रैना की कमी खलेगी : शेन वॉटसन

हमें फॉलो करें IPL-13 : CSK और IPL दोनों को सुरेश रैना की कमी खलेगी : शेन वॉटसन
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (21:08 IST)
नई दिल्ली। तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा कि इस बार आईपीएल (IPL) में सुरेश रैना (Suresh Raina) की कमी काफी खलेगी। वॉटसन ने इंस्टाग्राम पर कहा कि चेन्नई टीम के स्टार रैना की कमी केवल उनके साथी खिलाड़ियों को नहीं बल्कि आईपीएल को भी खलेगी।
वॉटसन ने कहा कि सुरेश रैना की 2 दिन पहले मुझे जब स्वदेश लौटने की खबर मिली तो मैं बैचेन हो गया। तब मैं सोकर ही उठा था, तभी पता चला कि वे निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं। 
वॉटसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं सुरेश, उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक रहेगा। चेन्नई टीम में हम सबको आपकी कमी खलेगी। आप चेन्नई टीम के स्टार हो, आप टीम का दिल हो और आपकी कमी आईपीएल टूर्नामेंट को भी खलेगी। लेकिन अपना ध्यान रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उम्मीद करता हूं कि आप ठीक होंगे।
webdunia
रैना 2008 से 2019 तक आईपीएल में चेन्नई टीम के लिए खेले थे और इस दौरान चेन्नई टीम के 2016 तथा 2017 में निलंबित होने पर उन्होंने नई टीम गुजरात लॉयंस की कप्तानी की थी।
ALSO READ: धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी किया संन्यास का ऐलान
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज : आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सुरेश रैना (5368 रन) टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (5412 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। 
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड : रैना के नाम फिलहाल सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 193 मैच खेले हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। रैना आईपीएल में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 102 कैच लपके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : रैना के रवैये CSK के टीम मालिक नाखुश, गंवाने पड़ेंगे 11 करोड़ रुपए