Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा एक और बड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो भी IPL से बाहर

हमें फॉलो करें चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा एक और बड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो भी IPL से बाहर
, बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (14:51 IST)
दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इससे प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी इस टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
 
37 साल के ब्रावो कई वर्षों से सुपरकिंग्स की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। वह 17 अक्टूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए नहीं उतर सके थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद गेंद रविंद्र जडेजा को सौंपी जिनके ओवर में अक्षर पटेल ने 3 छक्के लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई।
 
सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
 
ब्रावो सुपरकिंग्स की ओर से छह मैच खेले और दो पारियों में 7 ही रन बना सके। उन्होंने हालांकि 6 विकेट चटकाए और इस दौरान 8.57 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए।
 
सुपरकिंग्स की टीम 10 मैचों में सात हार के साथ प्ले आफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है और फिलहाल अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है।
 
टीम को कप्तान धोनी और केदार जाधव जैसे सीनियर खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। सुपरकिंग्स के सीनियर खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया जिससे टीम कमजोर हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : रॉयल्स और हैदराबाद के बीच करो या मरो का मुकाबला