दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। गुरुवार को हुए इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम को 97 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विज्ञप्ति के अनुसार, 'आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित आचार संहिता के अंतर्गत उनकी टीम का यह सत्र का पहला उल्लघंन था, कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।'
कोहली के लिए दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया यह मैच भुलाने लायक था क्योंकि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के शतकवीर कप्तान लोकेश राहुल (69 गेंद में 132 रन) के 2 कैच भी छोड़े थे जो उनकी टीम के लिए महंगे साबित हुए और वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये।
कोहली ने राहुल के तब कैच छोड़े जब वह 83 रन और 89 रन पर खेल रहे थे। राहुल ने अवसर का पूरा लाभ उठाया और शानदार शतक जड़ते हुए ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।