Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 28 February 2025
webdunia

IPL में राजस्थान रॉयल्स के 2 मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL में राजस्थान रॉयल्स के 2 मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (16:06 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी में स्थित बारसपारा स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के दौरान राजस्थान रॉयल्स के पहले 2 घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा कि वे 5 और 9 अप्रैल को गुवाहाटी में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेंगे। दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम बचे हुए 5 घरेलू मैच अपने तय मुख्य घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उसी के मैदान पर करेगी।
 
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने अपने कुछ मैच गुवाहाटी में आयोजित करने का अनुरोध किया था और वह इस संबंध में कुछ समय से असम क्रिकेट संघ से बातचीत में लगा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL में केन विलियमसन से छिनी सनराइसर्ज की कप्तानी, अब डेविड वॉर्नर संभालेंगे कमान