Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद एक्सप्रेस पटरी से उतरी,टक्कर हुई और होती चली गई (वीडियो)

हमें फॉलो करें हैदराबाद एक्सप्रेस पटरी से उतरी,टक्कर हुई और होती चली गई (वीडियो)
, मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (13:43 IST)
जब तक जॉनी बेरेस्टो क्रीज पर थे ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद यह मुकाबला आसानी से बैंगलोर से जीत जाएगा। फिर की चहल ने विकटों की पहल। पहले जॉनी और फिर अगली ही गेंद पर विजय शंकर को आउट कर कप्तान कोहली को बड़ी राहत दी। (फोटो सौजन्य - यूएनआई)
इसके बाद तो जैसे बढ़ती रिक्वायरड रन रेट ने हैदराबाद की गाड़ी को पटरी से ही उतार दिया।  शुरुआत हुई सत्रहवें ओवर में जब शिवम दुबे की गेंद को प्रियम गर्ग दिलस्कूप जैसा शॉट खेल कर बाउंड्री पाना चाहते थे। लेकिन हुआ इसके उलट गेंद उनके बैट से लगी फिर हैलमेट से डिफलेक्ट हुई और फिर स्टंप्स पर जा लगी। देखें यह वीडियो
ऐसा लगा कि अब कोई दुर्घटना नहीं होगी पर सबसे बड़ी दुर्घटना तो अभी होनी थी। राशिद खान और अभिषेक शर्मा जो कि 1-1 चौका लगा चुके थे। अगले ही ओवर में दोनों दूसरा रन लेते हुए भिड़ कर गिर गए। यह भिडंत इतनी जोरदार थी कि आउट तो सिर्फ शर्मा ही हुए पर चोटिल राशिद भी हो गए और उनकी लय बिगड़ गई। देखें यह वीडियो
अंत में हैदराबाद ने अपना आखिरी पत्ता मिचेल मार्श को मैदान पर उतारा जो गेंदबाजी करते वक्त ही चोटिल हो गए थे। वह आते साथ ही आउट हो गए और सपोर्ट स्टाफ को उऩ्हें पवैलियन तक ले जाने की मदद करनी पड़ी। 
 
इस तरह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 10 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। देवदत्त पड्डीकल और एबी डी'विलियर्स के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर धराशायी हो गई। जॉनी बेयरस्टो 61 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण पर अर्धशतक जड़ने वाले पडिक्कल ने IPL में किया कमाल