Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : हैदराबाद को रोमांचक मैच में हराने के बाद क्रिस जॉर्डन को पंजाब टीम पर गर्व

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2020 : हैदराबाद को रोमांचक मैच में हराने के बाद क्रिस जॉर्डन को पंजाब टीम पर गर्व
, रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (20:50 IST)
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriders Hyderabad) को हराने के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने कहा कि यह मैच जीतकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और उन्हें टीम पर गर्व है।
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को हुए इस रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने महज 126 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 114 रनों पर समेट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह मैच एक समय पर हैदराबाद के पक्ष में था लेकिन 19वें ओवर में गेंदबाज जॉर्डन ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर पंजाब की वापसी करा दी। जॉर्डन ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
जॉर्डन ने कहा, 'बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, टीम पर गर्व है। हमारी शुरुआत मुश्किल थी लेकिन हमने जीतने का विश्वास रखा। कुछ चीजें करने से चूक जाना जीवन का हिस्सा है। सभी कोच और टीम अच्छे परिणाम के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस मैच को जीतना वास्तव में खुशी की बात है। अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने सिर्फ उसका साथ देने की कोशिश की।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#MIvRR : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL मैच का ताजा हाल