File Photo : Rohit Sharma
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पांचवें मुकाबले में रोहित शर्मा (80) और सूर्यकुमार यादव (47) की शानदार पारियों के बाद अपने गेंदबाजों की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया। मुंबई के 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी।
मुंबई ने मैच को एकतरफा बनाया : इस मैच को मुंबई ने पूरी तरह एकतरफा बना दिया था। कोलकाता की हालत इतनी खस्ता थी कि अंतिम 6 गेंदों में वह जीत से 54 रन दूर था। मैच की अंतिम गेंद पर शिवम मावी (9) को डीकॉक के हाथों कैच करवाकर केकेआर को 9 विकेट पर 146 रन ही बनाने दिए। आईपीएल में अब तक का यह पहला मैच था, जो रोमांच की हदों से कोसो दूर रहा।
आउट होने वाले बल्लेबाज : कोलकाता नाइटराइडर्स के आउट होने वाले बल्लेबाज हैं शुभमन गिल (7), सुनील नरेन (9), कप्तान दिनेश कार्तिक (30), नीतिश राणा (24), इयोन मोर्गन (16), आंद्रे रसेल (11), निखिल नाइक (1), पैट कमिंस (33) और शिवम मावी (9) रहे। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, पेटिनसन और राहुल चाहर ने 22 विकेट आपस में बांटे।
रोहित शर्मा की आक्रामक पारी : इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे। 8 रन पर क्विंटन डीकॉक (1) का विकेट खोने के बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 54 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के की मदद से 80 रन बनाने में सफल रहे, जबकि सूर्यकुमार यादव (47 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने स्कोर बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
मुंबई के आउट होने वाले बल्लेबाज : रोहित और सूर्यकुमार के अलावा मुंबई के आउट होने वाले बल्लेबाज रहे डीकॉक (1), सौरभ तिवारी (21) और हार्दिक पांड्या (18)। पोलार्ड 13 और क्रुणाल पांड्या 1 रन पर नाबाद रहे। मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाने में कामयाब हुई।
किरोन पोलार्ड खेल रहे 150वां मैच : मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलोर्ड (Kiron Pollard) के लिए आज का दिन इसलिए खास है क्योंकि वे अपना 150वां मैच खेल रहे हैं। मैच शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को खास जर्सी भेंट की। पोलोर्ड ने अपने 150 मैच में 2773 रन बनाए हैं। उन्होंने 56 विकेट लेने के अलावा 82 कैच भी लपके हैं।
लक्ष्य हासिल करने में KKR माहिर : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लक्ष्य हासिल करने में माहिर मानी जाती है। यही कारण है कि उसने आज टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। KKR ने 2013 के आईपीएल सीजन से अब तक अपने सभी पहले मुकाबले जीते हैं। पिछले 7 मैचों को देखें तो उसमें से उसने 6 मैचों में लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतिश राणा, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), निखिल नायक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर और शिवम मावी।