Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : प्रियम ने अर्धशतक के बाद कहा, अभिषेक के आने से कोई दबाव महसूस नहीं हुआ...

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2020 : प्रियम ने अर्धशतक के बाद कहा, अभिषेक के आने से कोई दबाव महसूस नहीं हुआ...
, शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (17:16 IST)
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में अपना पहला अर्धशतक जमाने के बाद कहा कि जब उनके साथी अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे तो उन्हें जरा भी दबाव महसूस नहीं हुआ, क्योंकि वे एक-दूसरे को बखूबी जानते थे।

हैदराबाद के शीर्ष खिलाड़ी डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और मनीष पांडे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ नहीं चल सके तब इस युवा खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया।

उन्होंने और अभिषेक (31) ने तब टीम को संभाला जब स्कोर चार विकेट पर 69 रन था। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई और टीम पांच विकेट पर 164 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में सफल रही।

गर्ग ने आईपीएल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था क्योंकि हम एक-दूसरे के मजबूत पक्षों को जानते थे। हमने एक-दूसरे की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाकर अच्छा महसूस हुआ।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : छोटे मैदान के कारण Sunrisers के खिलाफ Mumbai का पलड़ा भारी