Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : रिकी पोंटिंग ने खोला दिल्ली आईपीएल में नंबर 2 टीम बनने का राज

हमें फॉलो करें IPL 2020 : रिकी पोंटिंग ने खोला दिल्ली आईपीएल में नंबर 2 टीम बनने का राज
, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (18:58 IST)
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के चीफ कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम के आईपीएल 2020 (IPL 2020) में नंबर 2 की पोजिशन हासिल करने का राज मंगलवार को खोला। पोंटिंग ने कहा है कि टीम को मिली लगातार 4 हार के बाद भी खिलाड़ियों ने मनोबल बनाए रखा, जिससे टीम को आखिरी लीग मैच जीतने और आईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। 
 
पोंटिंग ने कहा, टीम को मिली लगातार 4 हार के बाद पिछले एक सप्ताह में यह सुनिश्चित करना था कि टीम का मनोबल बना रहे। टूर्नामेंट के आखिरी चरण में जब भी आप कुछ मैच गंवाते हैं तो लय में आना मुश्किल हो जाता है, लेकिन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय जाता है। खिलाड़ियों के अंदर अलग तरह की ऊर्जा देखने को मिली जिससे पूरे मैच में लय बनी रही।
 
उन्होंने कहा, यह सबसे बेहतरीन मैच नहीं था, लेकिन यह वास्तव में काबिले तारीफ प्रदर्शन था जिसे हमें पूरा करने की आवश्यकता थी। आरसीबी एक तगड़ी टीम है और हमने मैच एक ओवर रहते जीता है जो कि टी-20 के लिहाज से काफी बड़ा अंतर है। अब हमारा मुकाबला मुंबई इंडियन्स से है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हमें दो बार हराया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अबु धाबी के मैदान पर सोमवार को अपना पहला मैच जीता। पोंटिंग ने अबु धाबी के मैदान पर टीम के रिकॉर्ड की चर्चा करते हुए कहा, यह काफी मजेदार है क्योंकि हमने ग्राउंड या मैदान के बारे में चर्चा नहीं की थी। मेरा मतलब है कि पहले शुरुआती मैच जो हमने खेले थे उस पर यही धारणा बनी थी कि हम अबु धाबी में नहीं जीत सकते हैं लेकिन अगर इस मैच की बात करें तो यह हमारे लिए बाकी मैदानों जैसा ही एक अन्य मैदान था। इसका विकेट काफी शानदार था और मेरे हिसाब से यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे शानदार विकेट था।
 
उन्होंने कहा, यह हमारे लिए 'करो या मरो' का मुकाबला था और खिलाड़ियों ने बेहद सकारात्मक ढंग से मुकाबला किया। हमें अब 2 मैच और खेलने हैं और यह हमें पहला फाइनल जीतने में मदद करेगा। इससे यह समझ आएगा कि हमारी आगे की राह कैसी होगी।
 
जैव सुरक्षा वातावरण में खेलने की चुनौतियों पर पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में हमारे सामने कई चुनौतियां थीं और इन्हीं सब कारणों की वजह से सभी टीमें किसी न किसी स्तर पर अंक तालिका में थोड़ा नीचे थी। अब चूंकि हमने मैच जीत लिया है, इसलिए हमारा मनोबल बढ़ा है और आगे आने वाले 8 दिन हमारे लिए निर्णायक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेन वॉटसन ने वीडियो जारी करके क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का किया ऐलान