Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL-13 : स्टीवन स्मिथ सिर में चोट के कारण पहले वनडे से बाहर रहे

हमें फॉलो करें IPL-13 : स्टीवन स्मिथ सिर में चोट के कारण पहले वनडे से बाहर रहे
, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (01:27 IST)
मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रहे, जो आईपीएल (IPL) टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए चिंता की बात हो सकती है। स्मिथ राजस्थान टीम के कप्तान हैं।

स्मिथ को गुरुवार को अभ्यास के दौरान थ्रोडाउन सत्र में सिर पर गेंद लग गई थी जिसके कारण उन्हें शुक्रवार को पहले वनडे से विश्राम दिया गया। स्मिथ ने गुरुवार को सिर में लगी चोट के लिए किया गया कन्कशन टेस्ट पास कर लिया था और अगले तीन दिनों में उन्हें दूसरा कन्कशन टेस्ट पास करना होगा ताकि वे रविवार को होने वाले दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहें।
ALSO READ: IPL-13 : हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड को स्पिनर कर सकते हैं परेशान
स्मिथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से यूएई (UAE) में होना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अनुबंधित खिलाड़ी वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद चार्टर्ड विमान से 17 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज 16 सितंबर को समाप्त होगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड को स्पिनर कर सकते हैं परेशान