Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, सुरैश रैना नहीं खेलेंगे IPL, निजी कारणों से UAE से लौटे CSK प्लेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, सुरैश रैना नहीं खेलेंगे IPL, निजी कारणों से UAE से लौटे CSK प्लेयर
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (12:22 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलेंगे। आईपीएल के मुकाबलों की शुरुआत 19 सितंबर से शुरू होगी। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स के ट्‍वीट के मुताबिक रैना व्यक्तिगत कारणों से चलते यूएई से लौट आए हैं और वे इस बार आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। CSK के सुरेश रैना और उनके परिवार के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। 
 
webdunia
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि वे आईपीएल खेलते रहेंगे। इसी के चलते रैना आईपीएल के अभ्यास शिविर में भी शामिल हुए थे।

सीएसके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन का बयान ट्वीट कर बताया, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।‘
 
सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है। भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास 1 सितंबर तक बढ़ा दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंटन की अर्द्धशतकीय पारी बेकार, बारिश से धुला इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 मैच