Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2020 : अश्विन को IPL में ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने दूंगा : पोंटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2020 : अश्विन को IPL में ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने दूंगा : पोंटिंग
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (22:41 IST)
मेलबोर्न। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्पष्ट किया कि वह भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आउट करने के विवादास्पद तरीके ‘मांकडिंग’ (Mankding) को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि उनका मानना है कि यह तरीका ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं है।
 
पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर 69 रन पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए थे क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे अश्विन ने तब उनकी गिल्लियां गिरा दी थी, जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था।
 
पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ (Veenu Mankad) के नाम पर पड़ा यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अतंर्गत है लेकिन कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।
 
अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने आउट करने के अपने इस कदम का बचाव किया था और कहा था कि यह खेल के नियमों के अंतर्गत था।
webdunia
लेकिन महान बल्लेबाज पोंटिंग को लगता है कि यह खेल भावना के खिलाफ था और उनकी टीम इस आईपीएल में इसका इस्तेमाल नहीं करेगी। उन्होंने ‘द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट’ से कहा, मैं उनसे इसके (मांकडिंग) बारे में बात करूंगा, मैं पहली चीज यही करूंगा। यह उनके साथ सख्ती वाली बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वह कहेंगे कि यह नियमों के हिसाब से था और उनके पास ऐसा करने का अधिकार है। 
 
पोंटिंग ने कहा, लेकिन यह खेल भावना के अंतर्गत नहीं है, यह वो तरीका नहीं है जो मैं चाहता हूं, कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के साथ।45 वर्षीय इस महान बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही अपने खिलाड़ियों को कहा था कि दिल्ली की टीम इसका इस्तेमाल नहीं करेगी।
 
उन्होंने कहा, निश्चित रूप से वह (अश्विन) पिछले साल हमारी टीम में नहीं थे, वह इस साल हमारे खिलाड़ियों में शामिल है। देखिए वह शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने काफी लंबे समय तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : KKR के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को मिलेगी नई जिम्मेदारी