Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
, बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (19:04 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 14 के 52वें मैच में बुधवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बेंगलुरु और हैदराबाद दोनों ने पुरानी टीम के साथ खेल रहे हैं।

हालांकि इस मैच के इस सत्र में मायने अब ना के बराबर हैं क्योंकि बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाय कर चुकी है और हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से काफी पहले बाहर हो चुकी है। लेकिन अगर बैंगलोर इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वह शीर्ष दो टीमों में काबिज हो जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SRH ने भले ही किया हो ड्रॉप, लेकिन टी-20 विश्वकप में वॉर्नर ही करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग