Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल : डेविड हसी ने किया शुभमन का समर्थन, बोले- सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होंगे शामिल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल : डेविड हसी ने किया शुभमन का समर्थन, बोले- सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होंगे शामिल...
, रविवार, 25 अप्रैल 2021 (13:48 IST)
मुंबई। खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल का समर्थन करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के टीम मेंटर डेविड हसी ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज स्तरीय खिलाड़ी है जो इंडियन प्रीमियर लीग के अंत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होगा। इक्कीस साल के शुभमन का इस सत्र में बल्ला नहीं चला है और वे पांच मैचों में 80 रन ही बना पाए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाइटराइडर्स की छह विकेट की हार के बाद हसी ने कहा, वे स्टार खिलाड़ी है, उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। वे अपने काम को लेकर काफी ईमानदार हैं। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि फॉर्म आती-जाती है, लेकिन आपका स्तर स्थाई होता है।

हसी ने कहा, वे स्तरीय खिलाड़ी हैं, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह। मेरी बात का ध्यान रखना, टूर्नामेंट के अंत में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल होंगे। वे स्तरीय खिलाड़ी हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने वाले नाइटराइडर्स को शनिवार को सत्र की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। यह पूछने पर कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को अब तक मौका क्यों नहीं मिला है तो हसी ने कहा कि टीम प्रबंधन बैठकर रणनीति तैयार करेगा।

उन्होंने कहा, लॉकी फर्ग्युसन अपनी गेंदबाजी के शीर्ष पर हैं, वे स्तरीय गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड के लिए उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल यूएई में भी उन्‍होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वे अगले मैचों में चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे। मैच से पहले हम सभी तरह की रणनीति पर गौर करेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच प्रिव्यू: IPL 2021 में चेपॉक पर खेले जाने वाले आखिरी मैच में भिड़ेगे दिल्ली और हैदराबाद