इस मैच की विजेता अंकतालिका में नंबर 1 स्थान पर भी पहुंच जाएगी।दिल्ली ने जहां टीम में एक बदलाव किया है, वहीं चेन्नई तीन खिलाड़ियों को बदला है। दिल्ली ने अपने विदेशी खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ को बाहर बैठा कर युवा भारतीय खिलाड़ी रिपल पटेल को टीम में शामिल किया है। दिल्ली के रिपल पटेल अपनी फ्रैंचाइजी के लिए आज डेब्यू मैच खेलेंगे।#DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against #CSK.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021
Live - https://t.co/zT4bLrVdAV #DCvCSK pic.twitter.com/yLUCBD6Pch
A loud cheer for Ripal Patel as he makes his #VIVOIPL debut for @DelhiCapitals. #DCvCSK pic.twitter.com/JTAnP1Wfvq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2021जबकि चेन्नई ने सुरेश रैना, केएम आसिफ और सैम करेन की जगह पर क्रमश: रोबिन्न उथप्पा, दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एकादश में जगह दी है।