चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ियों के बीच एक बड़ी दिलचस्प जंग देखने को मिली। दिलचस्प बात यह थी कि दोनों ही खिलाड़ियों का नाम शाहबाज था।
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम ने अंतिम ग्यारह में रखा था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शाहबाज अहमद को टीम में शामिल कर रखा था। देवदत्त पड्डीकल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर तीसरे नंबर पर उतरे शाहबाज अहमद बाएं हाथे के बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं।
वहीं शाहबाज नदीम बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। दोनों का आमना सामना मैच में बहुत जल्दी हो गया। इस शाहबाज बनाम शाहबाज की छोटी सी जंग का पहला राउंड तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शाहबाज ने जीता जब उन्होंने अपने हमनाम की गेंद पर लेग साइड में छक्का लगाया।
लेकिन इस जंग का दूसरा और फाइनल राउंड सनराइजर्स हैदराबाद के शाहबाज ने जीता जब उन्होंने अपने हमनाम को राशिद खान के हाथों आउट करवा दिया। बैंगलोर के शाहबाज ने इस बार लेग साइ़ड में हवाई शॉट खेला लेकिन इस बार गेंद बाउंड्री के पार नहीं अंदर ही रही, बल्कि राशिद के हाथों में समा गई।
पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने शाहबाज की तारीफ की और उसे ज्यादा बेहतर बताया लेकिन जब सनराइजर्स हैदराबाद के शाहबाज ने उनका विकेट ले लिया तो दूसरी फ्रैंचाइजी ने भी अपने शाहबाज की तारीफ करने में देर नहीं की।
हालांकि पहले 3 ओवर में नदीम ने सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया लेकिन आखिरी ओवर में नदीम को ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रन ठोक डाले जिससे उनके बॉलिंग फिगर खराब हो गए। हालांकि वह यह गर्व से कह सकते हैं कि शाहबाज बनाम शाहबाज की जंग के विजेता वह ही हैं।
आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शाहबाज अहमद गेंदबाजी में तो 2 विकेट निकाल पाए थए लेकिन बल्लेबाजी में 2 मैचों में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के शाहबाज नदीम आईपीएल 2020 में 5 मैचों में 178 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के शाहबाज नदीम साल 2011 से आईपीएल खेल रहे हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शाहबाज अहमद को आईपीएल खेले हुए महज 2 साल हुए हैं। (वेबदुनिया डेस्क)