Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2021: पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2021: पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय किया
, बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (14:48 IST)
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केदार जाधव को इस सीजन में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है।इसके अलावा कमजोर मध्यक्रम बल्लेबाजी को देखते हुए 3 मैचों से बैंच पर बैठे हुए केन विलियमसन को भी खिलाया गया है। पंजाब किंग्स ने भी पिछले मैच से टीम में दो बदलाव किए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की दरकार है। पंजाब किंग्स से होने वाला मैच भी अगर हैदराबाद गंवा देती है तो फिर प्ले ऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा। 
 
वहीं पंजाब किंग्स के लिए भी शुरुआती मैच के बाद यह सीजन खास नहीं रहा है। राजस्थान पर जीत अर्जित करने के बाद टीम चेन्नई और दिल्ली से मुंह की खा चुकी है। कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि आज जीत हासिल कर टीम को आगे के लिए आत्मविश्वास मिल पाए। 

दोनों ही टीमें- 
 
पंजाब किंग्स-  केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोइस हैनरिक्स, एफ एलेन, मुर्गन अश्विन, मोहम्मद शमी
 
सनराइजर्स हैदराबाद-  डेविड वॉर्नर  (कप्तान), जॉनी बेरेस्टो, विराट सिंह, केन विलियमसन, केदार जाधव, विजय शंकर,  ए शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, एस कॉल, खलील अहमद

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच प्रिव्यू: संघर्षरत KKR के सामने होगी अब CSK की कड़ी चुनौती