राजस्थान रॉयल्स के नए नवेले कप्तान संजू सैमसन ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स की टीम के लिए तीन खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया। गेंदबाज जाए रिचर्डसन, ऑलराउंडर शाहरुख खान और रिले मेरिडिथ को गेल ने कैप पहनाई।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच साल 2020 का पहला मुकाबला काफी शानदार रहा था जिसमें राहुल तेवतिया चमके थे। आज देखना होगा पंजाब और राजस्थान का यह मैच अंतिम ओवर तक जा पाता है या नहीं।
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर के ना होने के कारण गेंदबाजी कमजोर पक्ष लग रही है जिसका पूरा फायदा पंजाब के बल्लेबाज उठाना चाहेंगे। खासकर केएल राहुल जो आईपीएल 2020 में ओरेंज कैप जीत चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स इस बार नए कप्तान के साथ उतरी है। पिछले साल लचर प्रदर्शन के कारण रीलीज किए गए स्टीव स्मिथ इस बार दिल्ली के डग आउट में है। रॉयल्स की कप्तानी का जिम्मा संजू सैमसन पर है।
दोनों ही टीमें
पंजाब किंग्स- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, डीपेंद्र हुड्डा, शाहरुख खान, जाए रिचर्डसन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, एस गोपाल, सी सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान