Refresh

This website m-hindi.webdunia.com/ipl-2021-news/rcb-won-toss-vs-kkr-and-decided-to-bat-first-121092000092_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंगलोर ने टॉस जीता और कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी का निर्णय लिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2021
, सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (19:23 IST)
आईपीएल 2021 के दूसरे भाग के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान विराट कोहली का यह 200वां आईपीएल मैच है और सभी मैच बैंगलोर के लिए ही उन्होंने खेले हैं।नाइट राइडर्स ने आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पदार्पण का मौका दिया है।बेंगलोर के लिए श्रीकर भरत और वानिंदु हसारंगा पदार्पण करेंगे। कागज और अंकतालिका पर बैंगलोर भारी तो है ही पिछले मैच में भी बैंगलोर ने कोलकाता को 38 रनों से हराया था। आरसीबी के 4 विकेट पर 204 रन के जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट पर 166 रन बना ही सकी थी। आरसीबी के लिए कायल जैमीसन ने 3 विकेट लिए थे। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

दूसरी बार जब यह मैच होने वाला था तो कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद पूरा टूर्नामेंट ही स्थगित हो गया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमिसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंगलोर के लिए 200वां मैच खेलने उतरेंगे विराट, फैंस से लेकर साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई (वीडियो)