Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया
, मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (14:57 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी  करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स अगर यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाय कर जाएगी। गत उपवेजिता लगातार 2 बार यह मुकाम हासिल कर लेगा। आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में दोनों ही टीमों ने अपनी लय बरकरार रखी है।

कोलकाता ने टीम में दो बदलाव किए हैं, वहीं दिल्ली ने भी एक बदलाव किया है। कोलकाता ने आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर क्रमश: टिम साउदी और संदीप वारियर को एकादश (प्लेइंग इलेवन) में शामिल किया है। वहीं दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की जगह पर स्टीवन स्मिथ को शामिल किया है।


कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल शानदार फार्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन विकेटें निकाल रहे हैं। वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभं पंत सहित शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं।
पिछले दोनों मैचों में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पंत ने रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत टीम को जीत मिली है। वहीं कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अक्षर पटेल और आवेश खान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरन हेत्मायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अावेश खान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रसेल से लेकर रबाड़ा तक, यह खिलाड़ी लिए जा सकते हैं DC और KKR के मैच की फैंटेसी टीम में