कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल शानदार फार्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन विकेटें निकाल रहे हैं। वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभं पंत सहित शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं।Toss News from Sharjah @KKRiders have elected to bowl against @DelhiCapitals. #VIVOIPL #KKRvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Follow the match https://t.co/TVHaNszqnd pic.twitter.com/D9FdPl610T
Say hello to @KKRiders' latest debutant - Tim Southee #VIVOIPL #KKRvDC pic.twitter.com/2F9nao9XHH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021पिछले दोनों मैचों में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पंत ने रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत टीम को जीत मिली है। वहीं कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्त्जे, अक्षर पटेल और आवेश खान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं।