Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 महीने से मैदान से बाहर रहे उमेश यादव अपनी पहली फ्रैंचाइजी से वापस जुड़कर हैं खुश

हमें फॉलो करें 3 महीने से मैदान से बाहर रहे उमेश यादव अपनी पहली फ्रैंचाइजी से वापस जुड़कर हैं खुश
, गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (14:42 IST)
मुंबई:दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव पृथकवास में सात दिन बिताने के बाद नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम में जाने पहचाने चेहरों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।
 
दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले 33 वर्षीय यादव की इस टीम में वापसी हुई है। उन्हें फरवरी की नीलामी में उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था।उमेश ने कहा, ‘‘एक सप्ताह तक पृथकवास पर रहने के बाद मैदान पर उतरना और खिलाड़ियों के साथ कुछ समय बिताना अच्छा रहा।’’
 
दिल्ली कैपिटल्स की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंद थामने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं टीम के लिये निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और हर दिन अपने खेल में निखार लाने की कोशिश करूंगा। ’’उमेश ने आईपीएल में 121 मैचों में 119 विकेट लिये हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में उन्हें घर जैसा लग रहा है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली टीम की तरफ से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, इसलिए दिल्ली फ्रेंचाइजी मुझे घर जैसी लगती है। मैं टीम के कई खिलाड़ियों को जानता हूं। मैं पिछले कुछ समय से इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलता रहा हूं।’’उमेश ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं किसी नयी टीम से जुड़ रहा हूं। मैं दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में सहज महसूस कर रहा हूं। ’’
 
 
ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ बोर्डर गावस्कर सीरीज के अंतिम दो टेस्ट से उमेश यादव को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव था और मेलबर्न टेस्ट के बाद सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और रिहैबिलिटेशन के लिए घर लौट आए थे।
 
यादव को ऑस्ट्र्लियाके खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते समय उमेश तेज दर्द के कारण लड़खड़ा गए थे। उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को मैदान पर बुलाया था। इसके बाद वे लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इस मैच की पहली पारी में वह कोई भी विकेट नहीं निकाल पाए थे पर दूसरी पारी में जो बर्न्स का विकेट निकाला था।
 
 
हाल ही में भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट के बाद वह फिटनेस पास कर चुके थे लेकिन तीसरे डे नाइट टेस्ट और अंतिम टेस्ट में वह अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए। कुल 3 महीने बाद उमेश यादव आईपीएल के माध्यम से मैदान पर वापस लौटेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंत होंगे टीम इंडिया के अगले धोनी, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान