Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली ने T-20 क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन, दुनिया के 5वें और भारत के पहले बल्लेबाज बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2021
, रविवार, 26 सितम्बर 2021 (20:52 IST)
दुबई। विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के 5वें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। 
 
कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
 
आरसीबी के कप्तान को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 13 रन की आवश्यकता थी और उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर छक्का जड़कर 10,000वां रन बनाया।
 
आईपीएल के बाद आरसीबी और अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में भारतीय कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली जल्द ही सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने डेविड वार्नर (10,019) को पीछे छोड़ा।
 
कोहली से अधिक रन अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,275) और कीरोन पोलार्ड (11,195) तथा पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808) के नाम पर दर्ज हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2021 : रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला