लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में अपने कप्तानी शतक की बदौलत मुंबई इंडियन्स के खिलाफ राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई। इस शानदार पारी के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद मैच रेफरी ने केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। यह बतौर कप्तान उनकी टूर्नामेंट में पहली गलती है। ऐसे में मैच रेफरी ने उनके ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया है।@klrahul11 scores a #Supergiant 100, the highest individual score by a batter in their 100th IPL match
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 16, 2022
Macha diya Kaptaan sahaab!#AbApniBaariHai#IPL2022 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/i9R0s8uh5F