आईपीएल 2022 के शानदार आगाज का इंतजार क्रिकेट फैंस के लिए खत्म हुआ। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
जो भी टीम टॉस जीतती उसको पहले गेंदबाजी करनी ही थी क्योंकि यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है भले ही होली आ गई हो और गर्मी शुरु हो गई हो लेकिन ओस का प्रभाव भी हो सकता है।
गौरतलब है कि पहले मैच के लिए दोनों ही टीमों के लिए फैंस का उत्साह चर्म पर है। दोनों ही टीमों के पास नया कप्तान है। कोलकाता ने मेगा नीलामी में खरीदे हुए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है, पिछले सीजन में कोलकाता के कप्तान इयॉन मॉर्गन थे जिनको टीम ने रीलीज कर दिया था और इस सीजन उन्होंने किसी ने भी नहीं खरीदा।
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में कप्तानी छोड़ दी है और ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को कप्तानी का भार दिया गया है। चेन्नई के वह तीसरे कप्तान हैं इससे पहल रैना ने भी कुछ समय के लिए चेन्नई की कप्तानी की थी।
कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर के अलावा मेगा नीलामी में खरीदे गए सैम बिलिंग्स और अजिंक्य रहाणे अपना पहला मैच खेलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स: 1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 रॉबिन उथप्पा, 3 डेवन कॉन्वे, 4 अंबाती रायुडू, 5 रवींद्र जडेजा (कप्तान), 6 शिवम दुबे, 7 एमएस धोनी (विकेटकीपर), 8 ड्वेन ब्रावो, 9 मिचेल सैंटनर, 10 तुषार देशपांडे, 11 ऐडम मिल्न
कोलकाता नाइटराइडर्स: 1 वेंकटेश अय्यर, 2 अजिंक्य रहाणे, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नितीश राणा, 5 सैम बिलिंग्स , 6 आंद्रे रसेल , 7 सुनील नारायण, 8 शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), 9 उमेश यादव, 10 शिवम मावी, 11 वरुण चक्रवर्ती