दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली के लिए यह एक बेहद अहम टॉस है क्योंकि आज अगर दिल्ली मैच हारी तो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी।
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं। ललित यादव की जगह रिपल पटेल और खलील अहमद की जगह चेतन सकारिया को उतारा है।राजस्थान रॉयल्स ने शिमरोन हेटमायर की जगह रासी वान डर डुसेन को अंतिम एकादश में शामिल किया।