Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखनऊ चेन्नई के मैच के बाद गंभीर धोनी की हुई मुलाकात तो ऐसे बने मीम्स

हमें फॉलो करें लखनऊ चेन्नई के मैच के बाद गंभीर धोनी की हुई मुलाकात तो ऐसे बने मीम्स
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (17:53 IST)
लखनऊ के लिए जब हर ओवर बाद जीत दूर हो रही थी तो गौतम गंभीर के हाव भाव बदल रहे थे। लेकिन अंतिम 4 ओवरों में 55 रन के समीकरण के बाद खेल लखनऊ की ओर झुका और इविन लुईस और आयुश बदोनी ने लखनऊ को अपने आईपीएल की पहली जीत दिला दी।

इस जीत के साथ ही लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर उछल पड़े और जोश के साथ चिल्लाए। इसका एक वीडियो गौतम गंभीर ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर भी अपलोड किया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

हाालंकि वीडियो से ज्यादा गौतम गंभीर की एक तस्वीर खासी वायरल हुई और उसके ट्विटर पर खासे मीम्स भी बने।

धोनी से मुलाकात का फोटो भी किया शेयर

इसके अलावा गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ बातचीत का फोटो भी अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया। इसमें दोनों शांति से बात करे रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों ने ही वनडे विश्वकप 2011 के फाइनल में 90 से ज्यादा रन बनाए थे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)

वनडे विश्वकप 2011 के फाइनल से ही है दोनों में तना तनी

समय-समय पर गौतम गंभीर भी मीडिया के सामने खुलेआम धोनी को लेकर कोई न कोई अटपटा सा बयान भी दे ही देते हैं। क्रिकेट के गलियारों में हमेशा यह कहा जाता है कि धोनी के चलते ही टीम इंडिया 2011 का विश्व कप जीतने में सफल रही, लेकिन गौतम गंभीर का ऐसा कहना होता है कि देश को वर्ल्ड कप अकेले धोनी ने नहीं जीताया उसमें पूरी टीम का बराबर से योगदान रहा।

गंभीर ने जो प्रोफाइल पिक्चर लगाई है यह श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई पारी की तस्वीर है। फाइनल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए काफी कठिन परिस्तिथियों में 122 गेंदों पर 97 रन बनाए थे। मगर उनकी यह पारी कहीं न कहीं धोनी की पारी के आगे फीकी पड़ गई।

दरअसल, फाइनल में धोनी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ यादगार विजयी छक्का लगाया था, बल्कि 79 गेंदों पर नाबाद 91 रन भी बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सामने था IPL का सबसे सफल गेंदबाज, पीछे थे कैप्टल कूल, फिर भी आयुष ने चेन्नई को बना दिया अप्रैल फूल