Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL : लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL : लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
, मंगलवार, 10 मई 2022 (23:25 IST)
पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंद दिया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के जुझारू अर्द्धशतक के बाद राशिद खान की अगुआई में गेंदबाजों के धमाल से गुजरात टाइटंस मंगलवार को यहां अंकतालिका की शीर्ष दो टीम की जंग में लखनऊ सुपर जाइंट्स को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
 
आईपीएल की दो सबसे नई टीम के बीच हुए इस मुकाबले में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम राशिद खान (24 रन पर 4 विकेट), आर साई किशोर (7 रन पर दो विकेट), यश दयाल (24 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (पांच रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई जिससे टीम का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया। टीम ने अपने अंतिम 6 विकेट सिर्फ 21 रन पर गंवाए।
 
सुपर जाइंट्स की ओर से दीपक हुड्डा (27) शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (11) और आवेश खान (12) ही दोहरे अंक पर पहुंच पाए। इस जीत से टाइटंस के 12 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ में जगह बना ली है। लखनऊ की टीम 12 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
 
टाइटंस ने गिल (49 गेंद में नाबाद 63, सात चौके) के अर्द्धशतक के अलावा डेविड मिलर (26) के साथ उनकी चौथे विकेट की 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ 5वें विकेट की 41 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 144 रन बनाए।
 
आवेश सुपर जाइंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहसिन खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। कृणाल पंड्या ने 4 ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। जेसन होल्डर महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल (8) और क्विंटन डिकॉक (11) पांचवें ओवर में 24 रन तक ही पवेलियन लौट गए। दोनों शुरुआती तीन ओवर में 12 रन ही जोड़ सके। डिकॉक ने चौथे ओवर में यश दयाल पर विकेट के पीछे छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर प्वाइंट पर आर साई किशोर को कैच दे बैठे।
 
राहुल को मोहम्मद शमी ने काफी परेशान किया और वह अंतत: इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को आसान कैच दे बैठे। करण शर्मा (4) ने दयाल पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर सीधे मिलर के हाथों में खेल गए। कृणाल पंड्या ने आते ही दयाल पर चौके से खाता खोला जबकि हुड्डा ने भी उन पर दो चौके मारे। सुपर जाइंट्स की टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 37 रन बनाए।
 
स्टार स्पिनर राशिद ने कृणाल (5) को साहा के हाथों स्टंप कराया। आयुष बडोनी ने अल्जारी जोसेफ पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पदार्पण कर रहे आर साई किशोर ने इसके बाद बडोनी (8) को साहा के हाथों स्टंप कराया जबकि मार्कस स्टोइनिस (02) के रन आउट होने के साथ सुपर जाइंट्स का स्कोर छह विकेट पर 65 रन हो गया।
 
राशिद ने अगले ओवर में जेसन होल्डर (1) को पगबाधा किया जबकि साई किशोर ने मोहसिन (01) को इस लेग स्पिनर के हाथों कैच कराके सुपर जाइंट्स को आठवां झटका दिया।
 
राशिद ने हुड्डा को शमी के हाथों कैच कराया। हुड्डा ने 26 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। आवेश ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर साहा को कैच दे बैठे जिससे टाइटंस ने जीत हासिल की।
 
टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहसिन ने तीसरे ओवर में रिद्धिमान साहा (05) को आवेश खान के हाथों कैच कराया जबकि टीम का स्कोर सिर्फ आठ रन था।
 
मैथ्यू वेड (10) ने दुष्मंता चमीरा पर लगातार दो चौके मारे लेकिन आवेश की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे। टाइटंस की टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 35 रन ही बना सकी जो शुरुआती छह ओवरों में उसका सबसे कम स्कोर है।
 
गिल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। राहुल ने अगले ओवर में गेंद आवेश को थमाई और उन्होंने पहली गेंद पर ही हार्दिक (11) को पवेलियन भेज दिया जिन्होंने आफ साइड से बाहर की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच थमाया। गिल ने आवेश पर चौके के साथ 26 गेंद में बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर कृणाल पंड्या पर भी चौका मारा।
 
 
टाइटंस के बल्लेबाजों के बीच के ओवरों में बाउंड्री जड़ने के लिए जूझना पड़ा जिससे लखनऊ की टीम रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रही। डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज अपनी शुरुआती 21 गेंद पर सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए। मिलर ने होल्डर पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में डीप थर्ड मैन पर आयुष बडोनी को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का मारा।
 
गिल ने चमीरा की गेंद पर एक रन के साथ 42 गेंद में सत्र का चौथा अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे। तेवतिया ने अंतिम ओवर में होल्डर पर तीन चौके जड़कर टीम का स्कोर 140 रन के पार पहुंचाया। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या प्रबंधन के अनावश्यक दखल से गिरा KKR का प्रदर्शन ग्राफ?