Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चौथी जीत दिलाई, राजस्थान को हराकर टीम टॉप पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चौथी जीत दिलाई, राजस्थान को हराकर टीम टॉप पर
, शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (00:24 IST)
नवी मुंबई। मुंबई। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम आईपीएल टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने टूर्नामेंट के (IPL 2022) अपने 5वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया। यह टीम की 5 मैचों में चौथी जीत है।

कप्तान हार्दिक ने अपने स्ट्राइक रेट और फॉर्म को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब बखूबी देते हुए गुजरात को 4 विकेट पर 192 रन तक पहुंचाया। जवाब में जोस बटलर (24 गेंद में 54 रन) ने रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दी लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिल सका और पूरी टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। 
 
गुजरात के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आईपीएल में पदार्पण करते हुए 40 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि लॉकी फर्ग्युसन ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसमें बटलर का कीमती विकेट शामिल है। रॉयल्स के लिये शिमरोन हेटमायेर ने 17 गेंद में 29 रन बनाए। एक समय 1 विकेट पर 56 रन से रॉयल्स का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन होग या और टीम उससे उबर नहीं सकी।
 
हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया लेकिन ग्रोइन में परेशानी के कारण 18वें ओवर में तीन ही गेंद डाल सके। गुजरात अब पांच मैचों में चार जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि पांच मैचों में दूसरा हारने के बाद रॉयल्स दूसरे स्थान पर है।
 
इससे पहले अभिनव मनोहर ने 28 गेंद में 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर हार्दिक का बखूबी साथ निभाया। पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। हार्दिक और मनोहर ने चौथे विकेट के लिये 86 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान और मिलर ने 25 गेंद में 53 रन की साझेदारी की ।
 
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई गुजरात टीम ने 3 विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक ने कमान संभाली और अपनी पारी में आठ चौके तथा चार छक्के लगाए, वहीं मनोहर ने चार चौके और दो छक्के जड़े तो मिलर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने कुलदीप सेन के डाले 19वें ओवर में 21 रन लिए।
webdunia
हार्दिक ने पांचवें ओवर में कुलदीप को लगातार तीन चौके लगाए। इसके बाद 7वें ओवर में रियान पराग को पहला छक्का जड़ा। मनोहर ने शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक चौका और एक छक्का जड़ा। इसके बाद 14वें ओवर में दोनों ने कुलदीप को तीन चौके जड़े और हार्दिक ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। अगले ओवर में पंड्या ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दो छक्के लगाये । इस ओवर में 16 रन बने।
 
गुजरात के 15 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बन गए थे। मनोहर के आउट होने के बाद मिलर ने रन गति रुकने नहीं दी। इससे पहले मैथ्यू वेड (12) सस्ते में आउट हो गए थे। विजय शंकर (2) और शुभमन गिल (13) भी कोई कमाल नहीं कर सके जिन्हें पराग ने लांग आन सीमा पर शिमरोन हेटमायेर के हाथों लपकवाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना बोलीं, लगता है कि मुझे राष्ट्रमंडल खेल और एशियाड से बाहर रखकर बैडमिंटन संघ खुश है