जोस बटलर के लिए आईपीएल 2022 एक सपने जैसा जा रहा है। अभी टीम अपना सातवां मैच खेल रही है और वह 3 शतक पहले ही जड़ चुके हैं। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 65 गेंदो का इस्तेमाल कर 9 चौके और छक्कों के साथ 116 रन बनाए। अपनी इस पारी के कारण उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े।
यह बनाए रिकॉर्ड्स
उनका यह स्कोर इस सत्र में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले बटलर ने 103 और 100 रन भी बनाए है। एक टीम के लिए सर्वाधिक शतक लगाने की लिस्ट में बटलर तीसरे स्थान पर है। बटलर इसके साथ ही बेंगलुरु के विराट कोहली के बाद एक सत्र में 3 शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए । विराट का 2016 में 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है।
71 पारियों में अपना चौथा आईपीएल शतक लगाने वाले बटलर अब कुल शतकों के मामले में सिर्फ विराट कोहली और क्रिस गेल से ही पीछे हैं।
बटलर के शतक से राजस्थान पहुंचा 222 रनों तक
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (116) के लगातार दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
बटलर ने 65 गेंदों में नौ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 116 रन बनाये।
बटलर ने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के साथ ओपनिंग साझेदारी में मात्र 92 गेंदों में 155 रन जोड़े। पडिकल ने 35 गेंदों पर 54 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
राजस्थान ने पहले पांच ओवरों में 29 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों का धुंआ निकाल दिया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 47 रन पर एक विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान ने 43 रन पर एक विकेट लिया।