Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहुत स्टाइलिश है हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन, मैच के दौरान तस्वीर हुई वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बहुत स्टाइलिश है हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन, मैच के दौरान तस्वीर हुई वायरल
, मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (14:13 IST)
सनराइजर्स हैदरबाद के लिए यह सत्र भी अच्छा नहीं जा रहा है। हैदराबाद की टीम   पहला मैच राजस्थान से हारने के बाद दूसरा मैच लखनऊ से 12 रनों से हार गई। इस बीच उनकी तस्वीरें एक बार फिर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गई।
पिछले सीजन की तरह ही हैदराबाद की हार पर काव्या मारन दुखी दिखी। हालांकि मैच के कुछ लम्हों में जब हैदराबाद टीम अच्छा खेल दिखा रही थी तो वह खुश भी नजर आयीं।
काव्या मारन एक खूबसूरत चेहरा हैं  जिनकी चर्चाएं तब ही से हो रही थी जब आईपीएल 2021 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ टेबल नीलामी में हिस्सा लेती हुई दिखी थी।
दरअसल काव्या मारन कोई फैन नहीं बल्कि एसआरएच टीम की सीईओ हैं। कलानिधी मारन की बेटी काव्या मारन सिर्फ क्रिकेट की शौकीन नहीं बल्कि एक स्कॉलर भी हैं।
भारत के सबसे बड़े टेलिविजन नेटवर्क में से एक सनटीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधी मारन की बेटी होने के बावजूद उन्होंने इस कंपनी में इंटर्नशिप की। न्यूयॉर्क यूनिवरस्टी से वरियता प्राप्त लियोनार्ड एंड स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से उन्होंने एमबीए किया और अब पिताजी का काम संभाल रही हैं।
अब जब जब सनराइजर्स हैदराबाद का मैच आईपीएल में होता है तब यह दस्तरू बन जाता है कि काव्या मारन के चेहरे पर कैमरा पैन होगा ही सही और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजू और फाफ को शामिल करके बैंगलोर और राजस्थान मैच के लिए बनाए मजबूत ड्रीम टीम